दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर भड़के बीजेपी सांसद! कहा- नवंबर तक 80 करोड़ लोगों तक पहुंचाएंगे मुफ्त राशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवंबर महीने तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की घोषणा पर विपक्षी पार्टियों का पलटवार शुरू हो गया है. ऐसे में बीजेपी के राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष को ऐसी स्थिति और ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए.

mp dushyant gautam targeted congress
सांसद दुष्यंत गौतम ने साधा कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Jul 2, 2020, 5:27 PM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर महीने तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की जो घोषणा की है, उसे विपक्षी पार्टियां बिहार चुनाव से जोड़ते हुए चुनाव राहत योजना करार दे रही है. इस पर भाजपा सांसद दुष्यंत गौतम ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए जम कर खरी खोटी सुनाई है.

सांसद दुष्यंत गौतम ने साधा कांग्रेस पर निशाना




ऐसे मामलों में राजनीति ठीक नहीं है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीबों के लिए अगले पांच महीने तक मुफ्त राशन देने की घोषणा पर विपक्ष ने जिस तरह से सवाल उठाए हैं, उसने भाजपा नेताओं को बुरी तरह से भड़का दिया है. इस आरोप पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम तो इतने आहत हुए कि उन्होंने विपक्ष को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को ऐसी स्थिति और ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए.





राजीव गांधी फाउंडेशन का उठाया सवाल

इस मौके पर दुष्यंत गौतम ने जवाहर लाल नेहरू, इंद्रा गांधी, पीवी नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी का उदहारण देते हुए विपक्ष को सकारात्मक सोच रखने की भी नसीहत दी. इसके साथ ही उन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष पर हमला बोला और उन पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details