नई दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर पारा बढ़ने के साथ-साथ दिल्लीवासियों को पानी की परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. यमुना का जलस्तर घट रहा है और अमोनिया की मात्रा लगातार बढ़ रही है. जिसकी वजह से वजीराबाद और चंद्रावल में 10 से 50 प्रतिशत तक पानी की क्षमता कम हुई है. यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़कर 5 पीपीएम तक पहुंच गई है. कई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शैवाल बढ़ गया. जिस कारण आने वाले समय में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा.
हाल के दिनों में बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की गई, लेकिन पानी की डिमांड कम नहीं हुई है. राजधानी वाले पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसको लेकर दिल्लीवासी और दिल्ली जल बोर्ड भी पहले से ही चिंतित है. जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि एक तरफ यमुना नदी में अमोनिया का स्तर काफी बढ़ रहा है, तो प्लांट में भी शैवाल की समस्या बढ़ रही है. जिस वजह से प्लांट क्षमता से अधिक काम कर रहे हैं, उसके बावजूद भी पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है.