दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीवर हादसा: घायलों से मिलने पहुंचे सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष - मनहर वालजीभाई जाला

शनिवार को सीवर सफाई के दौरान 3 मजदूरों के साथ हादसा हो गया. जिसमें एक की मौत हो गई और 2 अभी तक अस्पताल में भर्ती है. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर वालजीभाई जाला ने दिल्ली सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.

सीवर सफाई हादसा

By

Published : Nov 25, 2019, 9:46 AM IST

नई दिल्ली: शनिवार को सीवर सफाई के दौरान हुए हादसे के बाद राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने भी घटना स्थल का जायजा लिया और हादसे में शिकार लोगों से अस्पताल में मिले.

कर्मचारी आयोग अध्यक्ष घायलों से मिलने पहुंचे

दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग
शनिवार को शकूरपुर इलाके में पीडब्लूडी नाले की सफाई करने के दौरान हुए हादसे ने राजनीतिक रंग ले लिया है. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी थी और दो अभी भगवान महावीर हॉस्पिटल में भर्ती है. रविवार को राष्ट्रीय सफाई कमर्चारी आयोग के अध्यक्ष मनहर वालजीभाई जाला हॉस्पिटल में भर्ती मजदूरों का हाल जानने पहुंचे.

अध्यक्ष मनहर वालजीभाई जाला ने दिल्ली सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही दोषी ठेकेदार और अधिकारी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.

हादसों में नहीं आई कोई कमी
विधानसभा चुनावों की आहट इस मुद्दे को और गर्म कर रही है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार की ओर से जांच के आदेश और मृतक और घायलों को मुआवजा दिए जाने की घोषणा के बावजूद बीजेपी इस मुद्दे को ठंडा पड़ने नहीं देना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details