नई दिल्ली: जामिया प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद किराड़ी विधानसभा में दिल्ली पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकरियों ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस का पुतला भी दहन किया. प्रदर्शनकारियों ने जामिया हिंसा का जिम्मेदार दिल्ली पुलिस को ठहराया है.
जामिया प्रदर्शन: दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन - किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
जामिया के छात्रों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद बाहरी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कई अल्पसंख्यक नेता भी मौजूद रहे.
किराड़ी में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
कई अल्पसंख्यक नेता रहे मौजूद
इस प्रदर्शन में अल्पसंख्यक नेता अली मेहंदी और हंजला भी मौजूद रहे. किराड़ी जिला महासचिव जहीर मंसूरी, निठारी युवा वार्ड अध्यक्ष अफजल सिद्दकी, छात्र नेता नसीब सैय्यद व हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे.
ये है मामला
बता दें की रविवार को जामिया के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान डीटीसी की 3 बसों को जला दिया गया था और कई गाड़ियों में तोड़ फोड़ भी की गई थी. वहीं छात्रों का आरोप है कि पुलिस बिना परमिशन के कैंपस के अंदर घुस गयी थी.
Last Updated : Dec 16, 2019, 12:56 PM IST