दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग, एक शख्स की जलकर मौत - कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत

दिल्ली में एक खड़ी कार में आग लगने की वजह से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है. इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई. पुलिस व दमकल विभाग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पूरी गाड़ी वह शख्स जल चुका था. पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 6:37 PM IST

सड़क के किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग

नई दिल्ली:दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है. दरअसल, मंगलवार को नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के अंतर्गत स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़ी थी और उसमें एक शख्स सवार था. 15 मिनट से वह कार वहां पर खड़ी थी. अचानक से कार में एक ब्लास्ट के साथ आग लग गई. आसपास के लोगों ने भागकर बचाने की कोशिश की, लेकिन ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स को बचा नहीं पाए.

आसपास के लोगों ने कार के शीशे को तोड़ने की कोशिश की. उसके बाद खिड़की खोली, लेकिन तब तक ड्राइविंग सीट पर भी आग लग चुकी थी. सीट बेल्ट लगे होने के कारण उस शख्स को आसपास के लोग खींच नहीं पाए, तब तक वह जल गया. दमकल विभाग को इस बात की जानकारी दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वह शख्स बुरी तरीके से जल चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें:Fire in Factory: बवाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

बताया जा रहा है कि कार में ऐसी चलने की वजह से आग लगी, क्योंकि गर्मी से बचने के लिए अक्सर लोग कार का एसी चला लेते हैं. अगर कार खड़ी है तो ऐसी चलाना और भी ज्यादा खतरनाक साबित होता है और कुछ इसी तरीके की बात इस हादसे में भी सामने आ रही है, लेकिन अभी तक पुख्ता तौर पर यह साफ नहीं हो पाया कि यह आग किन कारणों से लगी थी. पुलिस अलग-अलग पहलुओं से पूरे मामले की जांच कर रही है कि क्या यह हादसा है या फिर कार में बैठे व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके चलते कार में आग लगी और उसकी मौत हो गई?

इसे भी पढ़ें:Fire in House: दिल्ली के सुभाष नगर स्थित घर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details