नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. पीएम मोदी ने लॉकडाउन 2 का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. इसी को लेकर अब पहले के मुकाबले सभी विभाग ज्यादा मुस्तैद है. इसी फेहरिस्त में अब उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में सिर्फ ऐसे ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. जिसे बेहद ही जरूरी काम हो.
बेहद जरूरी काम वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति
कोरोना वायरस ने बदस्तूर अपना कहर बरपा रखा है. जिसके चलते दुनिया मानो ठप्प हो गई है. लाखों की मौत का जिम्मेदार ये वायरस भारत में भी पैर पसार रहा है. जिसके कारण प्रधानमंत्री की ओर से लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. वहीं प्रशासन भी इसे लेकर काफी गंभीर है. शायद इसी का नतीजा है कि अब सरकारी विभाग पहले से ज्यादा सख्त हो गए हैं.