नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली की साइबर थाना पुलिस ने गर्लफ्रेंड को ऑनलाइन तरीके से परेशान करने, यौन उत्पीड़न करने और बदनाम करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड भी बरामद किया है. आरोपी पेशे से अकाउंटेंट है, जो पहले युवती से प्यार करता था.
बताया जा रहा है कि प्रेमी के व्यवहार में बदलाव आने पर युवती ने उससे सभी संबंध तोड़ लिए, जिससे वह बौखला गया और उसे कथित तौर पर ऑनलाइन तरीके से परेशान करने लगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके व्हाट्सएप स्टेटस पर आपत्तिजनक फोटो भेजकर कमेंट कर रहा था. इससे परेशान होकर गर्लफ्रेंड आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है.
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 25 जनवरी को साइबर प्लेटफार्म पर युवती की शिकायत पुलिस को मिली. उसने बताया कि वह फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रही है और उसे जुबेर नाम का युवक परेशान कर रहा है. उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो और भद्दे कमेंट कर उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है. दोनों करीब 8 साल तक एक साथ रहे हैं. दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन अचानक जुबेर के व्यवहार में बदलाव आया, जिस कारण उसने अलग होने का फैसला कर लिया. तीन साल पहले दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे.
प्यार में ठुकराने पर किया परेशानःDCP ने बताया कि प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद जुबेर ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया, जिस कारण उसने आत्महत्या करने की कोशिश भी की. पीड़िता की शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पड़ताल शुरू कर दी. आरोपी को पकड़ने के लिए उत्तरी जिला साइबर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर पवन तोमर, महिला सब इंस्पेक्टर रिचा शर्मा, हेड कांस्टेबल पंकज, विजेंदर और उमेश की टीम का गठन किया गया.