नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को घेर रही है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में जोरदार प्रदर्शन किया.
इस दौरान कांग्रेस के युवा नेताओं ने कहा कि लॉकडाउन की वजह सारा काम ठप पड़ा हुआ है. लोगों की आमदनी नहीं हो रही है. वहीं सरकार पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग की है.