दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सीमापुरी ट्रैफिक पुलिस ने किया योग, इंचार्ज ने दिए हेल्थ टिप्स

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को देश के अलग-अलग हिस्सों में जोरों-शोरों से मनाया गया. कुछ ऐसा ही दिल्ली के सीमापुरी सर्कल के ट्रैफिक इंचार्ज संजय शर्मा ने किया. उन्होंने ट्रैफिक जवानों को योग कराकर उन्हें स्वस्थ रहने के उपाय बताए.

traffic police of seemapuri do yoga on international yoga day in delhi
सीमापुरी ट्रैफिक पुलिस ने किया योग

By

Published : Jun 21, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 4:57 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय संस्कृति में योगा का बहुत महत्व माना जाता है. इसलिए योगा से होने वाले फायदों से लोगों को जागरूक करने के लिए पूरी दुनिया में 21 जून कोअंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस साल कोरोना के मद्देनजर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए योगासन किए. इसी कड़ी में आज दिल्ली के सीमापुरी सर्कल के ट्रैफिक इंचार्ज संजय शर्मा ने ट्रैफिक जवानों को योग कराकर उन्हें स्वस्थ रहने के उपाय बताए.

सीमापुरी ट्रैफिक पुलिस ने किया योग

योग दिवस की थीम

इस साल कोरोना वायरस के कारण लोगों ने घर पर रहकर ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगा किया. हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम डिसाइड की जाती है. इस साल की थीम 'योगा फॉर हेल्थ-योगा फ्रॉम होम' रखी गई है. इस साल कोविड 19 के चलते लोगों को ऐसी थीम दी गई है, जो सेहत और स्वास्थ्य को बढ़ावा देगी. बता दें कि साल 2019 में इसकी थीम ‘पर्यावरण के लिए योग’ थी.

योग दिवस का महत्व

योग को प्राचीन भारतीय कला का एक प्रतीक माना जाता है. भारतीय योग को जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाए रखने के लि‍ए महत्वपूर्ण मानते हैं. इस दिन को मनाने का मकसद योग के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के साथ लोगों को तनावमुक्त करना भी है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 4:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details