नई दिल्ली: दीपावली का पर्व पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस पर्व को मनाने का हर जगह अपना अलग अंदाज होता है. इसी क्रम में राजधानी दिल्ली में भी लोग एक-दूसरे को उपहार देकर दीपावली की बधाइयां दे रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के वार्ड नंबर 12 की निगम पार्षद अमर लता सांगवान ने अपने सामाजिक संस्था जनाधार रक्षक सेवा समिति के माध्यम से विधवा महिलाओं के लिए मासिक राशन वितरण योजना की शुरुआत की.
विधवा महिलाओं के लिए मासिक राशन वितरण योजना की शुरुआत महिलाओं को राशन किट मुहैया कराई
उन्होंने कहा कि वह हर महीने अपने वार्ड की गरीब विधवा महिलाओं को राशन मुहैया कराएगी. साथ ही तिमारपुर गोल मार्केट के पार्क में ओपन जिम और एक हॉल का भी पार्षद ने उद्घाटन किया. जो कि महिलाओं को समर्पित है और इस ओपन जिम में महिलाएं सुरक्षित व्यायाम कर सकेंगी. वहीं इस राशन वितरण योजना समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने डेढ़ सौ विधवा महिलाओं को राशन किट मुहैया कराई.
इस मौके पर संदीप दीक्षित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीति में आने से पहले के जीवन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उनका कहना है कि जब अरविंद केजरीवाल राजनीति में नहीं थे, उससे पहले वह एक एनजीओ चलाते थे, उसमें भी राशन वितरण प्रणाली में उन्होंने बड़ा भ्रष्टाचार किया था. कुल मिलाकर यह योजना गरीब परिवारों को ही समर्पित है. जिससे गरीब विधवा महिलाओं को हर महीने राशन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और कहीं ना कहीं उन महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल पाएगी. अब जरूरत है कि इस योजना को लंबे समय तक चलाया जाए, जिससे आगे भी उनकी मदद हो सके.