दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली नजफगढ़ की सड़कों पर फैला कूड़ों का अंबार, स्थानीय लोगों मे आक्रोश

दिल्ली के नजफगढ़-नांगलोई के मेन रोड की हालत बहुत ही नाजुक है. सड़कों के (waste problem in delhi) किनारे कूड़ों का ढ़ेर लगा हुआ है. कचरों के कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ-साथ आसपास के लोगों को साँस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 27, 2022, 9:53 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही लोग घरों की सफाई में जुट गए थे. लोगों ने अपने घरों और कॉलोनीयों से गंदगी और कचरों को बाहर निकाल दिया है लेकिन यही कचरे के ढ़ेर मेन रोड के (waste problem in delhi) किनारे जमा हो गए हैं, जो आने जाने वाले राहगीरों और आसपास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं.

दिल्ली के नजफगढ़-नांगलोई, दिचाऊं के मेन रोड की हालत बहुत ही नाजुक है. सड़कों के किनारे कूड़ों का ढ़ेर लगा हुआ है. लोगों ने अपने घर-मुहल्ले को साफ कर पूरा कचरा बाहर सड़क पर फैला दिया है. इन कचरों की बदबू से यहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ-साथ आसपास के लोगों को साँस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नजफगढ़ की सड़को पर फैला कूड़ा

स्थानीय लोगों ने बताया कि लोगों ने अपना घर-मुहल्ला तो साफ कर लिया लेकिन सबके सामने समस्याएं खड़ी कर दीं. इन कचरों की बदबू में सांस लेना बहुत मुश्किल हो रहा है. बच्चे-बूढ़े सब बीमार पड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले पांच छह दिनों से यहां दुर्गंध की समस्या बनी हुई है, इसकी वजह से ना तो वह घरों में सही से खाना बना पा रहे हैं और ना ही खा पा रहे हैं, ऊपर से बिमारियों का खतरा भी बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें:केजरीवाल पर भड़के स्वामी जितेंद्रानंद, बोले-शराब ठेकों पर भगवान का अपमान कराना चाहते हैं


लोगों की प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द इन कचरों को यहां से हटवाया जाए, जिससे उन्हें कचरों से होने वाली बदबू की समस्या से छुटकारा मिल सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि फेस्टिव सीजन अब बीत चुका है. लोग घरों और मोहल्लों की सफाई कर चुके हैं. हमारी नगर निगम से मांग है कि इन कचरों को जल्द से जल्द सड़कों के किनारे से हटाया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details