नई दिल्ली : दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में बीती रात कुर्सी बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई है. रात करीब एक बजे दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई. सूचना पर दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बवाना इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-4 में बनी प्लास्टिक फैक्ट्री में रात करीब 12:30 बजे आग लगी थी. आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. करीब 1:00 बजे दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक की कुर्सी बनाने का काम चलता था, जिसकी वजह से आग ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में लाखों का माल जलकर राख हो गया. आग की लपटें भी दूर से देखी जा सकती थी. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. अभी तक आग लगने के पुख्ता कारणों का पता नहीं हो सका है.