दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शहीद बालियान के परिजनों को भूले केजरीवाल, नहीं मिली सम्मान राशि: मनोज तिवारी

पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की कि वह किए गए वादे के अनुरूप पीड़ित परिवार को तुरंत 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अपना वादा पूरा करें.

Chief Minister Arvind Kejriwal apologizes to family for promise, MP Manoj Tiwari
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वादाख़िलाफ़ी के लिए परिवार से माफी मांगे-सांसद मनोज तिवारी

By

Published : Jul 13, 2020, 6:24 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वादाख़िलाफ़ी के लिए परिवार से माफी मांगे-सांसद मनोज तिवारी

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दर्द देकर हमदर्दी का नाटक करने के आदी हैं और एक बार फिर उन्होंने दिल्ली फायर कर्मी अमित बालियान की शहादत का अपमान किया है. जिनके घर जाकर केजरीवाल ने अमित बालियान को शहीद का दर्जा देकर 1 करोड़ रुपये और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. मनोज तिवारी आज मीत नगर स्थित दिवंगत फायर कर्मी अमित बालियान के परिवार से मिले और उन्हें न्याय दिलाने की आश्वासन दिया.

सीएम ने किया था सम्मान राशि देने का ऐलान

गौरतलब है कि विगत जनवरी माह में पीरागढ़ी के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. इस दौरान आग में फंसे लोगों को बचाते हुए फायर कर्मी अमित बालियान की मौत हो गई थी. उस समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शहीद का दर्जा देने वाले परिवार को एक करोड़ रुपये सम्मान राशि और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था.

माफी मांगे सीएम केजरीवाल

दिवंगत अमित बालियान के परिवार से मिलने के बाद सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अपने बेटे को खोने के बाद गमजदा परिवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वादा-खिलाफी से आहत है. दिल्ली को एक के बाद एक बड़ा दर्द देने की आदत से मजबूर अरविंद केजरीवाल ने जो वादा खिलाफी कर दिवंगत अमित बालियान के परिवार को जो दर्द दिया है वो न सिर्फ शहादत का अपमान है बल्कि संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है.

उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में क्षेत्र का सांसद होने के नाते मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वादा खिलाफी के लिए परिवार से माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details