दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भलस्वा दुष्कर्म मामला: 24 घंटे बाद भी कार्रवाई न होने पर परिजनों ने किया आउटर रिंग रोड जाम - victim relatives jammed outer ring road

भलस्वा में 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में (4 year old girl raped in Bhalswa) 24 घंटों के बाद भी कार्रवाई न होने पर परिजनों ने आउटर रिंग रोड जाम कर दिया. इसपर पुलिस ने वहां पहुंचकर हल्का बल प्रयोग किया और जाम को खुलवाया. उधर बच्ची को अगवा करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Child rape case in Bhalswa delhi
Child rape case in Bhalswa delhi

By

Published : Dec 23, 2022, 7:53 AM IST

Updated : Dec 23, 2022, 12:43 PM IST

भलस्वा में बच्ची से दुष्कर्म मामले का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली:राजधानी के भलस्वा इलाके में 4 वर्षीय बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में (4 year old girl raped in Bhalswa) नई जानकारी सामने आई है. खबर है कि मामले में पुलिस द्वारा करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई ना होने के चलते नाराज परिजनों ने मेन रोड जाम कर दिया और वहां जमकर हंगामा किया. बच्ची के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर रोष प्रकट किया. इसपर भलस्वा डेरी थाना पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए रोड को खुलवाया. क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. वहीं आरोपी के बच्ची को अगवा करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

लोगों ने कहा कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं. उधर बच्ची के परिजानों द्वारा आउटर रिंग रोड जाम कर दिया गया जिससे कई सारे वाहन, घंटों जाम में फंसे रहे. इस बात की सूचना जब पुलिस को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग कर के रिंग रोड से जाम खुलवाया. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली फिर शर्मसार, भलस्वा डेरी इलाके में 4 साल की मासूम को अगवा कर रेप

बता दें कि भलस्वा डेयरी इलाके से 4 साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी, बच्ची को उसके घर के बाहर से ही अगवा कर के ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. बच्ची भलस्वा झील के पास गंभीर हालत में मिली जहां से उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे बाबा भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल रेफर कर दिया.

Last Updated : Dec 23, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details