नई दिल्ली:राजधानी के भलस्वा इलाके में 4 वर्षीय बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में (4 year old girl raped in Bhalswa) नई जानकारी सामने आई है. खबर है कि मामले में पुलिस द्वारा करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई ना होने के चलते नाराज परिजनों ने मेन रोड जाम कर दिया और वहां जमकर हंगामा किया. बच्ची के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर रोष प्रकट किया. इसपर भलस्वा डेरी थाना पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए रोड को खुलवाया. क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. वहीं आरोपी के बच्ची को अगवा करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
लोगों ने कहा कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं. उधर बच्ची के परिजानों द्वारा आउटर रिंग रोड जाम कर दिया गया जिससे कई सारे वाहन, घंटों जाम में फंसे रहे. इस बात की सूचना जब पुलिस को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग कर के रिंग रोड से जाम खुलवाया. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.