दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घंटों उड़ती रही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, लाखों में चालान काटने वाली पुलिस की नहीं टूटी नींद!

एक के साथ एक पूरे काफिले में 7 कारें, और हर कार पर बैठने वाले ये हुड़दंगी. कोई कार के ऊपर बैठा है तो कोई कार के बोनट पर, कार की साइड विंडो से लटकने वाले भी कम नहीं है. पूरा ट्रैफिक रोककर कानून का मजाक बनाया जा रहा है.

By

Published : Sep 14, 2019, 7:12 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 9:49 AM IST

तीन घंटे तक उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां,

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नॉर्थ कैंपस में इन दिनों छात्रों के जश्न से ज्यादा ट्रैफिक नियमों की उड़ती धज्जियां नजर आ रही है. हैरानी इस बात की है कि छात्रों के इस हुड़दंग के आगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी बेबस दिख रहे हैं या फिर इन हुड़दंगियों को देखकर भी अनदेखा किया जा रहा है.

तीन घंटे तक उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां,

खुलआम उड़ा कानून का मजाक

एक के साथ एक पूरे काफिले में 7 कारें, और हर कार पर बैठने वाले ये हुड़दंगी. कोई कार के ऊपर बैठा है तो कोई कार के बोनट पर, कार की साइड विंडो से लटकने वाले भी कम नहीं है. पूरा ट्रैफिक रोककर कानून का मजाक बनाया जा रहा है.

डीयू में छात्रों का ये काफिला करीब तीन घंटे तक कानून का मजाक उड़ाता रहा. यहां तक कि रूप नगर थाने और मौरिस नगर थाने के आस-पास से कई बार ये काफिला गुजरा लेकिन पुलिस इनको देखकर अनदेखा करती रही.

वैसे तो पुलिस नए कानून बनने के बाद खुद को ट्रैफिक कानून के प्रति मुस्तैद बता रही है, लेकिन ना जाने रात होते ही पुलिस किस गहरी नींद में सो जाती है.

हैरानी की बात ये है कि छात्रों के इस काफिले ने मुखर्जी नगर चौक पर पुलिस लाइन के ठीक सामने ट्रैफिक को रोककर डांस भी किया और पीछे ट्रैफिक रुका रहा. काफिले की कुछ गाड़ियों में डूसू इलेक्शन में प्रेजिडेंट का पद जीतने वाले अक्षित दहिया का स्टिकर लगा हुआ पाया गया. साथ ही छात्र हाथों में बैनकर लेकर घूमते भी दिखे.

Last Updated : Sep 15, 2019, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details