दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 31, 2021, 2:29 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 11:41 AM IST

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर: पत्रकार मनदीप पुनिया गिरफ्तार, पुलिस से बदसलूकी का आरोप

सिंघु बॉर्डर से मनदीप पुनिया नाम के स्वतंत्र पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के एसएचओ के साथ बदसलूकी और पुलिसकर्मियों को काम करने में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने डिटेन किया था.

singhu-border-journalist-detained-in-delhi
पत्रकार मनदीप पुनिया गिरफ्तार

नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मनदीप पुनिया एक न्यूज एजेंसी में स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं और सिंघु बॉर्डर पर उपस्थित थे, जहां पिछले कुछ दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है.

पत्रकार मनदीप पुनिया गिरफ्तार

मनदीप पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ के साथ बदसलूकी की थी. साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों को काम करने में भी बाधा पहुंचा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस के एसएचओ की स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details