दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Police Marched In Delhi: शाहबाद डेरी में पुलिस ने पैदल मार्च किया, लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

एसपी मनीष लाडला ने आगामी त्योहारों को लेकर मंगलवार की शाम कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया. इस दौरान उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 8:58 AM IST

पुलिस ने पैदल मार्च किया

नई दिल्ली:आगामी त्योहारों व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने मंगलवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च शाहबाद डेरी थाना से शुरू होकर विभिन्न गलियों और चौक चौराहों के साथ मेन मार्केट से गुजरा. पुलिस को सड़कों पर देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मामले की जानकारी पर लोगों ने राहत की सांस ली. पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है.

त्योहारों में रहेगी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था

ACP मनीष लाडला ने बताया कि "अधिकारियों व पुलिस बल के साथ लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगाने के लिए पैदल मार्च किया गया. 28 सितंबर को गणेश विसर्जन और ईद के त्यौहार को देखते हुए, दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. इसके चलते ऐसे पैदल मार्च चलते रहेंगे व पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी." उन्होंने कहा कि मार्च के दौरान आम लोगों से संवाद स्थापित किया गया और त्योहार को आपसी प्रेम, सौहार्द से मनाने की बात कही. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पैदल मार्च के दौरान SHO राजिव रंजन सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे. आपको बता दें कि दिल्ली का शाहबाद डेरी इलाका काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस लोगों के बीच पहुंचकर शांति व्यवस्था को बहाल रखने का संदेश दे रही है. इसी के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने शाहबाद डेरी में पैदल मार्च निकाला.

यह भी पढ़ें-Death in Police Custody: कंझावला पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, पति-पत्नी के विवाद में पूछताछ के लिए ले गई थी पुलिस

यह भी पढ़ें-crime in Noida: दोबारा शादी तय होने के बाद से परेशान रहने लगा था इंजीनियर, जानें किन कारणों से दंपती ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details