नई दिल्ली:आगामी त्योहारों व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने मंगलवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च शाहबाद डेरी थाना से शुरू होकर विभिन्न गलियों और चौक चौराहों के साथ मेन मार्केट से गुजरा. पुलिस को सड़कों पर देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मामले की जानकारी पर लोगों ने राहत की सांस ली. पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है.
त्योहारों में रहेगी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था
ACP मनीष लाडला ने बताया कि "अधिकारियों व पुलिस बल के साथ लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगाने के लिए पैदल मार्च किया गया. 28 सितंबर को गणेश विसर्जन और ईद के त्यौहार को देखते हुए, दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. इसके चलते ऐसे पैदल मार्च चलते रहेंगे व पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी." उन्होंने कहा कि मार्च के दौरान आम लोगों से संवाद स्थापित किया गया और त्योहार को आपसी प्रेम, सौहार्द से मनाने की बात कही. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.