नई दिल्ली: देश में जहां एक तरफ पूरे हर्षोउल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले साल रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगों का असर इस बार दिखा. दरअसल इस बार जब रामनवमी पर जहांगीरपुरी क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है.
रामनवमी के अवसर पर हिंदू संगठनों ने दिल्ली पुलिस से शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी तो, पुलिस अधिकारियों ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने से मना कर दिया. इस बात से कई हिंदू संगठन नाराज हुए और बुधवार को यह ऐलान किया कि अनुमति न होने के बावजूद जहांगीरपुरी इलाके से शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसको लेकर गुरुवार को जहांगीरपुरी इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई. पूरे जहांगीरपुरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और यहां के हर मोड़ पर बैरीकेडिंग लगाई गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए.