नई दिल्ली:दिल्ली के पूठ कला क्षेत्र स्थित झुग्गियों में देर रात भीषण आग लग गई है. देखते ही देखते आग ने करीब 1 एकड़ में फैली झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. सकरा रास्ता होने की वजह से रोबोट का भी प्रयोग किया जा रहा है. दमकल की करीब 8 गाड़ियां, रोबोट और अन्य तरीकों से अधिकारी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. आग इतनी भयानक थी कि लोगों को झुग्गियों के अंदर से अपना सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला. जानकारी के अनुसार आग रात करीब 12 बजे के आसपास लगी और अभी तक उस पर काबू नहीं पाया गया है.
बता दें कि गोदामों के बीच में झुग्गियां बनी हुई हैं, जिनमें आग लगी है. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया की सभी झुग्गियां पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई. आग लगते ही झुग्गियों में कई सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए, जिसका धमाका लोगों को दूर तक सुनाई दिया. आसपास अफरा-तफरी मच गई है. आनन-फानन में पड़ोसियों ने लोगों को अपनी छतों से चढ़कर बाहर निकाला. दमकल विभाग के अधिकारी अजय शर्मा के नेतृत्व में दमकल विभाग की शुरुआत में 8 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई. रास्ता सकरा होने के कारण दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू करने में काफी परेशानी हुई.