दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डॉ. पायल तड़वी को इंसाफ दिलाने की मांग के लिए DU के छात्रों का प्रदर्शन - protest

डॉक्टर पायल तड़वी की आत्महत्या मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय में 'यूथ फ़ॉर सोशल जस्टिस' के बैनर के साथ शिक्षक और छात्रों ने प्रदर्शन किया.

पायल तड़वी को इंसाफ दिलाने के लिए डीयू में छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : May 29, 2019, 4:34 AM IST

Updated : May 29, 2019, 8:51 AM IST

नई दिल्ली: मुंबई के नायर अस्पताल की डॉक्टर पायल तड़वी की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूरे मामले को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में 'यूथ फ़ॉर सोशल जस्टिस' के बैनर तले प्रदर्शन किया गया.

पायल तड़वी को इंसाफ दिलाने के लिए डीयू में छात्रों का प्रदर्शन

प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, जेएनयू के छात्रों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भाग लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कैंडल मार्च निकालकर तड़वी को श्रद्धांजलि दी और दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की.

'लगातार बढ़ रही है जातीय हिंसा'
वहीं प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए 'आइसा' की कार्यकर्ता कंवलप्रीत ने कहा कि जब से बीजेपी दोबारा जीत कर आई है, तब से जातीय हिंसा में इजाफा हो गया है. साथ ही जातीय भेदभाव लगातार बढ़ता जा रहे हैं.
इसी जातीय भेदभाव के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.

'जातीय प्रथा हटाने को लेकर हमारा संघर्ष'
कंवलप्रीत ने कहा कि हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक समाज से जातीय प्रथा खत्म नहीं होती. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सबको साथ लेकर चलना है लेकिन हकीकत कुछ और है.
जब से बीजेपी फिर से चुन कर आई है तब से आज तक अल्पसंख्यकों को ही प्रताड़ित किया जा रहा है. देश में जो घटनाएं हो रही हैं उसको लेकर कब तक चुप बैठेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग तब तक तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक जात पात को खत्म नहीं कर दिया जाता.

Last Updated : May 29, 2019, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details