नई दिल्ली/नोएडा:नेशनल हाईवे 91 के टोल प्लाजा पर एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है. गाड़ी को निकालने के लिए टोलकर्मी ने टोल मांगा तो कार सवारों ने खुद को लोकल बताते हुए टोल देने से इनकार कर दिया. इसके बाद कार सवार महिला ने बूथ में जाकर महिला टोलकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी. गाली गलौज करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं, टोलकर्मी ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की है.
दरअसल, नेशनल हाईवे 91 पर दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुहारली गांव के पास टोल प्लाजा बना हुआ है. यहां पर टोल प्लाजा के दायरे में आने वाले 40 गांवों के लोग अपना आईडी कार्ड दिखा कर निशुल्क निकल जाते हैं. सोमवार को कार सवार दंपती यहां आए और उन्होंने खुद को हृदयपुर सांवली निवासी बताया. महिला टोलकर्मी ने उनसे उनका पहचान पत्र मांगा. पहचान पत्र ना दिखाते हुए कार सवार महिला ने टोलकर्मी के साथ जमकर मारपीट की और बूम को हटाकर अपनी गाड़ी को बिना टोल दिए ही वहां से लेकर चले गए.