नई दिल्ली:दिल्ली के स्टेनलेस गैलरी में बलराज साहनी के पोते वरुणजय साहनी की "सर्वम" प्रदर्शनी में का आयोजन किया गया है. 25 नबंवर से शुरू हुई प्रदर्शनी 4 दिसंबर, 2023 तक चलेगी. आर्टिस्ट वरुणजय साहनी ने 'ETV भारत' को बताया कि उनको रंगों के साथ खेलना काफी पसंद है. उनका पसंदीदा रंग रानी पिंक है. इस एग्जिबिशन में 39 चित्रकलाओं को प्रदर्शित किया गया है. सभी चित्रों को ऑक्ट्रैक्ट आर्ट के तौर पर बनाया गया है. प्रदर्शनी में लगी सभी कलाओं को 3 वर्ष के अंदर तैयार किया गया है. इसमें काफी मेहनत लगी. हर काम भूल कर इन चित्रों को तैयार किया गया है.
साहनी की पेंटिंग जीवंत और अभिव्यंजक है: साहनी की पेंटिंग जीवंत,अभिव्यंजक हैं और उनमें एक अनोखी यात्रा है. रंगों का उनका उपयोग शानदार है. प्रत्येक रंग को एक विशिष्ट भावना पैदा करने के लिए सावधानीपूर्वक चुना जाता है. समुद्र की सुखदायक नीली गहराई से लेकर सूर्य के उग्र आलिंगन तक, साहनी की पेंटिंग दर्शकों को गहरे आत्मनिरीक्षण और हीलिंग के दायरे में ले जाती हैं.उनकी कला भावनात्मक रूप से भी गहरी है. दर्शक साहनी की दुनिया में डूबते जाते हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रदर्शनी