नई दिल्ली/ नोएडा: क्षेत्र में यातायात नियमों का आपको पालन करना जरूरी है, क्योंकि अगर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना हुई, तो कार्रवाई के साथ- साथ समन शुल्क भी देना होगा. दरअसल ट्रैफ़िक विभाग द्वारा 15 दिवसीय Discipline on the Road-1 विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, काटे गए 2604 चालान - etv bharat delhi
ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. Discipline on the Road-1 विशेष अभियान के तहत 2604 लोगों के चालान काटे गए हैं.
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि ट्रैफ़िक विभाग द्वारा 15 दिवसीय Discipline on the Road-1 विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि रोड पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी लोगों पर नजर रखी जा रही है. नियम तोड़ने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि उन्होंने आमजन से आह्वान भी किया है कि सड़क पर चलते समय खुद भी नियम का पालन करें और दूसरों को भी नियम का पालन करने के लिए कहें. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का सही तरीके से पालन करने पर दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को 2604 लोगों के चालान काटे गए हैं.
ये भी पढ़ें:Manipuri Protest: मुखर्जी नगर में मणिपुर के लोगों के साथ बदसलूकी और मारपीट, थाने के सामने जमकर प्रदर्शन
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव के पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट में 28 अप्रैल से 12 मई तक सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष अभियान "Discipline on the Road-1" के अंतर्गत नो-पार्किंग में 195, विपरीत दिशा में 144, अन्य उल्लंघन में 2265 लोगों का चालान काटा गया है. इसके साथ ही क्रेन द्वारा दो वाहनों की संख्या- 27, सीज वाहनों की संख्या- 33 औऱ शमन शुल्क 56,300 रुपये वसूले गए हैं.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में जीजा ने चाकू से वार कर की साले की हत्या