नई दिल्ली:राजधानी की कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी अधीनस्थ न्यायालयों में 9 मार्च को अवकाश घोषित किया है. इसके स्थान पर सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट 8 जुलाई को अतिरिक्त कार्य दिवस पर काम करेंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस अवकाश के लिए कोटेशन कमेटी ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपील की थी.
वरिष्ठ अधिवक्ता और कोऑर्डिनेशन कमेटी के कोऑर्डिनेटर ओएन शर्मा ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट पहले से ही 9 मार्च को अवकाश घोषित कर चुका था. ऐसे में उन्होंने हाईकोर्ट से अपील की, कि वह सभी अधीनस्थ न्यायालयों में भी 9 मार्च को अवकाश स्वीकृत करें. इसके बाद हाईकोर्ट रजिस्ट्रार द्वारा इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें सभी अधीनस्थ न्यायालयों में अवकाश की घोषणा की गई थी. साथ ही यह भी बताया गया था कि 8 जुलाई को सभी अधीनस्थ न्यायालय, अतिरिक्त कार्य दिवस के तौर पर काम करेंगे.