दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल में कोरोना का कहर, कुछ कैदियों को इमरजेंसी पैरोल पर छोड़ने की अपील

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. जिसकी चपेट में तिहाड़ जेल के कैदी भी आ रहे हैं. इसी बीच बीते तीन दिनों में तिहाड़ जेल के चार कैदियों की कोरोना संक्रमण के चलते जान जा चुकी है. जिसको लेकर जेल के अधिकारियों ने संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली सरकार को पत्र लिख कुछ कैदियों को इमरजेंसी पैरोल पर छोड़ने की अपील की.

tihar jail officials appeal to release some prisoners on emergency parole due to corona crisis
तिहाड़ जेल के दो कैदियों की कोरोना से मौत

By

Published : Apr 30, 2021, 10:17 AM IST

नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से तिहाड़ जेल में कैदी अपनी जान गंवा रहे हैं. गुरुवार को भी तिहाड़ जेल में दो विचाराधीन कैदियों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इनमें एक महिला कैदी भी शामिल है. बीते तीन दिनों में तिहाड़ जेल के चार कैदियों की कोरोना संक्रमण के चलते जान जा चुकी है. तिहाड़ जेल में अभी भी कोरोना संक्रमण के 300 से ज्यादा केस हैं.

जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जेल में 200 से ज्यादा कैदी एवं 100 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हैं. इनमें से कई संक्रमित कैदियों के उपचार अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है. ऐसे ही दो कैदियों को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें 71 वर्षीय एक बुजुर्ग एवं एक महिला थी. अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. कोरोना संक्रमण से पहली बार किसी महिला कैदी की मौत हुई है. इनके परिवार को जेल प्रशासन की तरफ से सूचित कर दिया गया है.



ये भी पढ़ें:-कोरोना का कहर, तिहाड़ जेल में नए कैदियों की एंट्री पर रोक

अब तक छह कैदियों की कोरोना से मौत

तिहाड़ जेल सूत्रों के अनुसार अब तक जेल में बंद 6 कैदियों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. इनमें से 2 कैदियों की मौत वर्ष 2020 में हुई थी, जबकि 4 कैदियों की मौत अप्रैल 2021 में हुई है. इनमें से एक कैदी की मौत बीते मंगलवार, एक कैदी की मौत बीते बुधवार जबकि दो कैदियों की मौत बीते गुरुवार को हुई है. जेल में क्षमता से दोगुने कैदी होने की वजह से भी यहां संक्रमण बढ़ने की बात सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें:-तिहाड़ जेल में कैदी की चाकू मारकर हत्या, कई मामलों में आरोपी था दिलशेर

तिहाड़ से कैदियों को छोड़ने की अपील

तिहाड़ जेल में कोरोना की इस लहर में चार कैदियों की मौत बीते तीन दिनों में ही हो चुकी है. जेल के अधिकारियों ने संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने अपील की है कि तिहाड़ जेल में बंद कुछ कैदियों को इमरजेंसी पैरोल पर छोड़ा जाए, ताकि यहां भीड़ को कम किया जा सके. फिलहाल इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई जवाब जेल प्रशासन को नहीं मिला है. गौरतलब है कि वर्ष 2020 में पैरोल एवं जमानत पर छोड़े गए तीन हजार से ज्यादा कैदी अभी भी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details