नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के जंगपुरा स्थित ज्वेलरी शोरूम में हुई करोड़ों की चोरी की घटना राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी के मद्देनजर प्रगति मैदान में आयोजित तीन दिवसीय दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम्स फेयर 2023 में पहले दिन देश भर के ज्वेलर्स के बीच चुनौतियों और समाधान पर चर्चा हुई.
द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कहा कि दिल्ली में आए दिन हो रही लूट, चोरी और डकैती से ज्वेलर्स डरे हुए हैं. आम लोगों पर भी इसका असर पड़ता है. लोग सड़क पर गहने पहनकर निकलने से डरते हैं. इससे व्यापार पर भी असर पड़ता है. उन्होंने राजधानी की सड़कों पर पुलिस बढ़ाने के साथ संदिग्धों को रोककर उनकी जांच करने की मांग की है.
गहने लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचा था आरोपी:योगेश सिंघल ने कहा कि आरसीसी की दीवार काटकर चोर करीब 30 किलो ज्वेलरी चोरी करता है और छत्तीसगढ़ चला जाता है. यह चिंता का विषय है कि पुलिस उसे कहीं भी नहीं रोकती है. चोरी से पहले आरोपी ने ज्वेलरी शोरूम की रेकी की थी. पुलिस जब उसे डिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी तभी सब सच सामने आएगा. वहीं, इस घटना के एक दिन बाद दिल्ली में ही एक दुकान के अंदर घुसकर 50 लाख के गहने लूट लिए गए. इससे लोगों में भय व्याप्त होता है और इसके लिए सभी ज्वेलर्स को पुलिस की जरूरत है.