नई दिल्ली:राजपथ से कर्त्तव्य पथ में तब्दील हुई सड़क पर गणतंत्र दिवस समारोह मनाने की तैयारी जोर-शोर से हो रही है, लेकिन इस गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की झांकी नहीं दिखेगी. दिल्ली सरकार की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव को रक्षा मंत्रालय की चयन समिति ने खारिज कर दिया है. पिछले साल भी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को मौका नहीं मिल पाया था.
दिल्ली सरकार के संस्कृति विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साहित्य कला परिषद की ओर से पिछले साल अक्टूबर में ही गणतंत्र दिवस समारोह के लिए झांकी का प्रस्ताव भेज दिया गया था. दिल्ली सरकार ने महिला सशक्तीकरण की थीम पर झांकी तैयार करने का प्रस्ताव दिया था. पहले और दूसरे राउंड तक दिल्ली की झांकी रेस में बनी हुई थी, लेकिन फाइनल राउंड में समिति ने रिजेक्ट कर दिया.
2021 में आखिरी बार निकली थी दिल्ली की झांकीःइसके चलते अब इस साल भी 26 जनवरी के दिन कर्त्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य राष्ट्रीय समारोह में दिल्ली की झांकी नजर नहीं आएंगी. गणतंत्र दिवस समारोह में 2021 में राजपथ पर दिल्ली की झांकी दिखी थी. उस वर्ष चांदनी चौक यानी शाहजहांनाबाद में किए गए रीडिवेलपमेंट की थीम पर आधारित झांकी निकाली गई थी. मगर अब लगातार दूसरे साल दिल्ली की झांकी गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं दिखाई देगी.