Dengue Cases in Delhi: राजधानी में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, पांच दिन में मिले 105 नए मरीज
दिल्ली में अगस्त महीने के पहले सप्ताह डेंगू के 105 ने मरीज मिले हैं. दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक यहां इस साल अब तक 348 डेंगू के मामले मिले हैं जो पिछले कई सालों की तुलना में सर्वाधिक है.
Etv Bharat
By
Published : Aug 8, 2023, 2:20 PM IST
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में डेंगू की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गई पिछले सप्ताह की रिपोर्ट के अनुसार पांच दिन में डेंगू के 105 नए मरीज मिले हैं. इस तरह राजधानी में इस साल आने वाले डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 348 पहुंच गई है. हालांकि ये वे मरीज हैं जिनकी अस्पताल में जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर निगम की सूची में शामिल हो गए हैं. इनके अलावा कई मरीज निजी क्लिनिक से इलाज करा रहे हैं या घर पर रहकर ही दवाई ले रहे हैं. नहीं तो डेंगू के मरीजों की संख्या दोगुने से भी ज्यादा हो सकती है.
बता दें कि पिछले सप्ताह दिल्ली में डेंगू के 56 नए मरीज मिले थे. तब कुल मरीजों की संख्या 243 थी. मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होना दिल्ली के लोगों के लिए चिंता का विषय है. लोगों को डेंगू से पूरी तरह अलर्ट रहने का संकेत है. इस साल अभी तक मिले डेंगू के मरीजों की संख्या पिछले छह सालों में सर्वाधिक है और कई गुना ज्यादा है. दिल्ली में डेंगू के बढ़ने का प्रमुख कारण बाढ़ के पानी का जमा होना ही माना जा रहा है.
वहीं, पिछले महीने डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग में 20 में से 19 मरीजों में डेंगू का टाइप-2 स्ट्रेन मिला था. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने डेंगू का लार्वा मिलने पर संबंधित के खिलाफ एक हजार रुपये का जुर्माना करने की घोषणा की थी. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी अस्पतालों को डेंगू के मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखने और सभी दवाईयों का स्टाक पूरा रखने के निर्देश दिए थे.