दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरकार हमारी है लेकिन अधिकारी बीजेपी की सुनते हैं- इमरान हुसैन

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे मंत्री और सरकार की नहीं सुनते हैं. इमरान हुसैन का कहना है कि दिल्ली में अधिकारी केंद्र सरकार और बीजेपी के इशारे पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल को इस बाबत एक शिकायती पत्र लिखा गया है.

By

Published : Apr 14, 2019, 5:26 PM IST

इमरान हुसैन, पर्यावरण मंत्री

नई दिल्ली: सीलिंग के मुद्दे ने अब फिर नए सिरे से दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच विवाद पैदा कर दिया है. इस मुद्दे बीजेपी द्वारा दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्रालय को कठघरे में खड़ा करने के बाद ईटीवी भारत ने दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री से खास बातचीत की.

पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन से बातचीत

मनोज तिवारी ने लगाया आरोप
मायापुरी सीलिंग के मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में शनिवार शाम दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने डीपीसीसी यानि दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी के आदेश का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्रालय को कठघरे में खड़ा किया था और कहा था कि दिल्ली सरकार के आदेश पर ही ये कार्रवाई हुई थी.

इन आरोपों को लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन से बातचीत की.

अधिकारी बीजेपी की सुनते हैं
इमरान हुसैन ने कहा कि डीपीसीसी तो हमारे मंत्रालय के अधीन आता है, लेकिन अधिकारी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं. इमरान हुसैन ने ये भी कहा कि डीपीसीसी के अधिकारी चीफ सेक्रेट्री और एलजी के आदेश पर काम कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि सीलिंग की कार्रवाई के बाद मैंने डीपीसीसी चेयरमैन को फोन कर बुलाया, ये पूछने के लिए कि इसका जिम्मेदार कौन है, लेकिन वे नहीं आए.

अधिकारी मंत्री की नहीं सुनते
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ये भी आरोप लगाया था कि जिस एसडीएम के नेतृत्व में सीलिंग हुई, उन्हें सीएम कार्यालय के निर्देश दिया गया था. इसे ले कर सवाल पूछने पर इमरान हुसैन ने कहा कि कोई अगर झूठ बोलने लगे, तो फिर उसका क्या जवाब है.

उन्होंने इस मुद्दे को पूर्ण राज्य से जोड़ते हुए कहा कि दिल्ली में सरकार तो हमारी है, मंत्री हम हैं, लेकिन अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details