नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर ठंड अपना असर दिखने लगी है. सुबह के समय अब धुंध नजर आने लगी है. वहीं मौसम विभाग की ओर से 25 अक्टूबर को एक बार फिर दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने की बात कही गई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह सात बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 235 दर्ज किया गया.
वहीं दिल्ली एनसीआर में फरीदाबाद का 300, गुरुग्राम का 170, गाजियाबाद का 202, ग्रेटर नोएडा का 252 और हापुड़ का एक्यूआई 204 रहा. उधर दिल्ली के इलाके में प्रदूषण पहले से कुछ कम हुआ है. यहां अलीपुर में 217, शादीपुर में 297, एनएसआईटी द्वारका में 226, डीटीयू में 165, मंदिर मार्ग में 230, आरके पुरम इलाके में 274, पंजाबी बाग में 251, आया नगर में 203, लोधी रोड में 188, नॉर्थ कैंपस में 260, मथुरा रोड में 157, आईजीआई एयरपोर्ट में 224, नेहरू नगर में 274, पटपड़गंज में 247, अशोक विहार में 168, विवेक विहार में 236, नजफगढ़ में 220, नरेला में 233, वजीरपुर में 257, बवाना में 257, मुंडका में 234, आनंद विहार में 263, दिलशाद गार्डन में 218 और बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई 268 दर्ज किया गया. वहीं पूसा में एक्यूआई 315 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है.