दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AQI level in Delhi: दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स में हुआ थोड़ा सुधार, जानिए आपके इलाके का एक्यूआई - दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई का स्तर

इन दिनों लोग दिल्ली में प्रदूषण से काफी परेशान हैं. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में हल्का सुधार देखा जा रहा है. हालांकि इसके बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन फिलहाल लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. AQI level in Delhi NCR, Air quality index

air quality index
air quality index

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2023, 9:20 AM IST

Updated : Oct 25, 2023, 10:30 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर ठंड अपना असर दिखने लगी है. सुबह के समय अब धुंध नजर आने लगी है. वहीं मौसम विभाग की ओर से 25 अक्टूबर को एक बार फिर दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने की बात कही गई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह सात बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 235 दर्ज किया गया.

वहीं दिल्ली एनसीआर में फरीदाबाद का 300, गुरुग्राम का 170, गाजियाबाद का 202, ग्रेटर नोएडा का 252 और हापुड़ का एक्यूआई 204 रहा. उधर दिल्ली के इलाके में प्रदूषण पहले से कुछ कम हुआ है. यहां अलीपुर में 217, शादीपुर में 297, एनएसआईटी द्वारका में 226, डीटीयू में 165, मंदिर मार्ग में 230, आरके पुरम इलाके में 274, पंजाबी बाग में 251, आया नगर में 203, लोधी रोड में 188, नॉर्थ कैंपस में 260, मथुरा रोड में 157, आईजीआई एयरपोर्ट में 224, नेहरू नगर में 274, पटपड़गंज में 247, अशोक विहार में 168, विवेक विहार में 236, नजफगढ़ में 220, नरेला में 233, वजीरपुर में 257, बवाना में 257, मुंडका में 234, आनंद विहार में 263, दिलशाद गार्डन में 218 और बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई 268 दर्ज किया गया. वहीं पूसा में एक्यूआई 315 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है.

वहीं अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं बारिश होने की कोई संभावना नहीं है और हवा में नमी का स्तर 66 प्रतिशत रहेगा. उधर बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली मेट्रो बुधवार से सामान्य दिनों के मुकाबले अधिक चक्कर लगाएगी.

यह भी पढ़ें-Ravan Dahan In Noida: नोएडा में 50 स्थानों पर किया गया रावण दहन, बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश

यह भी पढ़ें-LG संग CM केजरीवाल ने किया रावण दहन, मंच पर लगे जय श्रीराम के नारे, देर से पहुंचीं कंगना रनौत, फिर...

Last Updated : Oct 25, 2023, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details