दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ एमसीडी : अस्पतालों में OPD शुरू, पहले दिन कम संख्या में पहुंचे मरीज

अनलॉक 4 के तहत राजधानी के अस्पतालों में अब OPD की सेवा भी बहाल कर दी गई है, लेकिन फिलहाल ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. इसलिए काफी कम संख्या में मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं.

By

Published : Jun 22, 2021, 8:58 PM IST

service-of-opd-has-been-started-in-the-hospital-of-the-delhi
अस्पतालों में ओपीडी शुरू

नई दिल्ली:अनलॉक 4 में दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में OPD की सेवा बहाल करने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद नॉर्थ एमसीडी के अस्पतालों में भी ओपीडी की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि फिलहाल ओपीडी के लिए काफी कम संख्या में मरीज अस्पताल तक पहुंच रहे हैं. नॉर्थ एमसीडी के सबसे बड़े अस्पताल में से एक हिंदूराव अस्पताल में सुबह की ओपीडी में 413 और शाम की ओपीडी में 43 मरीज ही पहुंचे.

बता दें कि नॉर्थ एमसीडी के अस्पतालों पर दिल्ली की जनसंख्या का एक बहुत बड़ा भूभाग निर्भर करता है. विशेष तौर पर निगम के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक बड़ा हिंदू राव अस्पताल पर आसपास के क्षेत्र की लगभग 10 लाख से ज्यादा की जनता इलाज के लिए निर्भर करती है और इस अस्पताल में बड़ी संख्या में गरीब लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. अनलॉक के चौथे चरण में ओपीडी की शुरुआत निगम अस्पतालों में हो जाने से गरीब लोगों को बड़ी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details