नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. इसी बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नई संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पहलवानों ने संसद भवन के सामने महापंचायत करने की चेतावनी दी थी, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से जंतर-मंतर पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जंतर-मंतर को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जंतर-मंतर के अंदर मीडिया कर्मियों की एंट्री भी पूरी तरह से बैन कर दी गई है. बैरिकेडिंग लगा दी गई है. बैरिकेडिंग के अंदर किसी भी व्यक्ति या मीडियाकर्मी को जाने की इजाजत नहीं है.
पहलवानों की महापंचायत के ऐलान के बाद से देर रात चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस की नजर है. जंतर-मंतर जाने वाले दिल्ली के वीआरटी रोड, लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन, मूलचंद फ्लाईओवर, जनपथ मार्केट, ओबरा फ्लाईओवर जैसे दिल्ली के विभिन्न रास्तों पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम हैं. जगह-जगह महिला पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों की तैनाती गई है.