दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'रोको टोको' अभियान चलाकर पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर को दबोचा

सभापुर थाना पुलिस ने एक वाहन चोर को  गिरफ्तार किया है. आरोपी पुराने वाहन को चोरी करके अलग-अलग हिस्सों में बेचता था. आरोपी पर 22 से ज्यादा मामलें दर्ज हैं.

By

Published : Aug 21, 2019, 12:38 PM IST

etv bharat

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तरी बाहरी जिले के सभापुर थाना पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के दौरान मुकेश नाम के वाहन चोर से चोरी हुए अन्य दुपहिया वाहनों की जानकारी लेकर 8 वाहनों को भी बरामद किया.

दिल्ली पुलिस का 'रोको टोको' अभियान जारी

आरोपी पुराने वाहन को चोरी करके अलग-अलग हिस्सों में बेचता था. पुलिस ने आरोपी से जुड़े 3 मामलों को सुलझा लिया है. आरोपी पर 22 से ज्यादा मामलें दर्ज हैं.

गश्त के दौरान किया अरेस्ट

समयपुर बादली थाना पुलिस ने 22 साल के मुकेश कुमार उर्फ मांगू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी समयपुर बादली इलाके के यादव नगर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से चाबी का गुच्छा और 8 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं.

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि मुकेश पर 22 से ज्यादा मामलें दर्ज हैं. जिसके तहत उससे लगातार पूछताछ जारी है. इलाके में वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए जिले में 'रोको टोको' अभियान की शुरुआत की गया है.

गस्त के दौरान हेड कॉन्स्टेबल शांति और प्रवीण ने देखा कि दो युवक बिना नंबर प्लेट की स्कूटी को धक्का मारकर उसे ले जा रहे हैं. शक होने पर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रोका तो स्कूटी मौके पर छोड़कर भागने लगा पुलिस ने उसका पीछा कर उसे वही धर दबोचा.

दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया पूछताछ में मालूम पड़ा कि मुकेश ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर स्कूटी को प्रशांत विहार इलाके से चुराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details