नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और ऐसे में अब सभी पार्टियां अपने-अपने चुनावी कार्यालय खोल रही हैं. जिससे आगे की रणनीति को तैयार किया जा सके. क्योंकि चुनावी कार्यालय में ही चुनाव लड़ने की रणनीति को तैयार किया जाता है. इसी कड़ी में बुराड़ी विधानसभा से आरजेडी और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी अमित त्यागी ने भी पुरानी मेन रोड पर अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया.
बुराड़ी: RJD-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी ने खोला चुनावी कार्यालय, सांसद मनोज झा रहे मौजूद - मनोज झा राज्यसभा सांसद
राजधानी की बुराड़ी विधानसभा में आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन के प्रत्याशी प्रमोद त्यागी ने आज अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. बुराड़ी मेन रोड पर नंदनी भवन के पास प्रमोद त्यागी ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. जिसमें दिल्ली के पूर्व मंत्री किरण वालिया और राज्यसभा सांसद मनोज झा भी उपस्थित रहे .
चुनावी कार्यालय
चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में दिल्ली के पूर्व मंत्री किरण वालिया और राज्यसभा सांसद मनोज झा मौजूद रहे . उन्ही की अगुवाई में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. यहीं से अब आगे की रणनीति तैयार की जाएगी कि किस तरीके से आगे चुनाव लड़ा जाए और जीत हासिल की जाए . देखना यह होगा कि यहां से तैयार की गई रणनीति क्या वाकई आरजेडी और कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत दिला पाती है या नही.