नई दिल्लीःभारत जोड़ो यात्रा के 108वें दिन दिल्ली के लाल किले से संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले हिंदू धर्म की बात करते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि हिंदू धर्म में गरीब और कमजोर लोगों को मारने के बारे में कहां लिखा हुआ है? मैंने गीता, उपनिषद पढ़ा, कहीं पर भी गरीब और कमजोर लोगों को मारने के बारे में नहीं लिखा हुआ है. हिंदू धर्म कहता है कि डरो मत, यह लोग पूरे देश में 24 घंटे डर और नफरत फैलाने की बात करते हैं. राहुल बोले यह किसानों और युवाओं में डर फैलाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा में कुत्ता, गाय सब आए लेकिन कहीं कोई हिंसा की बात सामने नहीं आई. (Rahul Gandhi lashed out at central government from Red Fort)
शनिवार की शाम भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव जब दिल्ली के लालकिला पर पहुंचा, तब साथ देने के लिए आए अभिनेता कमल हासन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने वहां संबोधित किया. उसके बाद माइक पर जब बोलने के लिए राहुल गांधी पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई मीडिया वाले पूछते हैं कि आपको ठंड नहीं लगती है, मैंने कहा कि यह हिंदुस्तान के किसान, मजदूर और गरीबों से क्यों नहीं पूछते? मैंने तो सिर्फ 2800 किलोमीटर सफर तय किया है. यह कोई बड़ी बात नहीं है. हमारे देश के किसान, मजदूर पूरी जिंदगी में 10 हजार किलोमीटर तक चल लेते हैं. पूरा हिंदुस्तान चलता है. इसके बाद वे बीजेपी पर जमकर बरसे.