नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद सभी कैदी अब अगले 13 दिनों तक अपने परिजनों से नहीं मिल सकेंगे. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए तिहाड़ प्रशासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है. आगामी 31 मार्च तक जेल के सभी कैदियों पर यह निर्णय लागू रहेगा. इस दौरान वह केवल अपने वकील से मिल सकते हैं.
तिहाड़ प्रशासन के अनुसार राजधानी में जिस प्रकार से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इसे लेकर तिहाड़ जेल भी लगातार अलर्ट है. पूरे जेल में साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जा रहा है और कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियात भी बरता जा रहा है.
तिहाड़ जेल के कैदी 31 मार्च तक परिजनों से नहीं मिलेंगे कानूनन तिहाड़ जेल में बंद कैदी सप्ताह में दो बार अपने परिवार से मिल सकते हैं. लेकिन कोरोना के चलते तिहाड़ प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि 19 से 31 मार्च तक कैदियों से उनके परिजन मिलने के लिए नहीं आएंगे. हालांकि इस दौरान अधिवक्ता कैदी से जेल में मुलाकात कर सकते हैं.
कॉल करने की सुविधा रहेगी जारी
तिहाड़ जेल में बंद कैदियों को अपने परिवार से 5 मिनट बात करने की इजाजत रहती है. तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि अभी भी वह 5 मिनट अपने परिजनों से रोजाना बात कर सकते हैं. लेकिन वह उन्हीं दो नंबरों पर बात कर सकेंगे जो उनके द्वारा पहले से दिए गए हैं.