युवक को छोड़ने के बदले पुलिस ने की 20 हजार की मांग नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक मामले में युवक को छोड़ने के लिए उसके साथियों और रिश्तेदारों से सेक्टर-20 थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने 20 हजार रुपए की मांग की. घटना का ऑडियो वायरल होने के बाद कांस्टेबल मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, इस पूरे मामले की जांच एसीपी 1 रजनीश वर्मा को सौंपी गई है.
दरअसल, 2 अगस्त को थाना सेक्टर-20 पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसकी पुत्री कहीं चली गई है. उसने एक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया. थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया. 8 अगस्त 2023 को गुमशुदा लड़की स्वयं वापस आ गई. इसके बाद पुलिस ने युवक और युवती को थाने पर बुलाया. जहां पर युवती ने स्वयं को बालिग होने और अपनी मर्जी से जाने की बात कही. पुलिस ने युवती को उसके पिता के साथ घर भेज दिया, लेकिन युवक को थाने में ही बैठा लिया. जब लड़के को नहीं छोड़ा, तो उसके परिजनों और दोस्तों ने थाना सेक्टर-20 पुलिस से संपर्क किया.
इसी दौरान जलवायु विहार चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी का युवक के दोस्त के पास फोन आया और उससे पैसे की मांग की गई. दोस्त ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ऑडियो में पुलिसकर्मी युवक के दोस्तों से पैसे की मांग कर रहा है. पुलिसकर्मी का कहना था कि यह सब कार्रवाई करने में पैसा खर्च होता है. पहले लाखों रुपए की मांग की गई. जब लड़के के दोस्तों ने पैसा नहीं होने की बात कही तो आखिर में पुलिसकर्मी 20 हजार रुपए तक पहुंच गया. रिकार्ड वीडियो में पुलिसकर्मी की डीपी में उसका चेहरा दिख रहा है.
डीसीपी का बयान:डीसीपी हरीश चंद्र ने इस प्रकरण में देर शाम कांस्टेबल मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया है. युवती के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज है, पूरी जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दूसरी ओर युवक की मां का भी एक वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उसके द्वारा थाने पर हंगामा किया जा रहा था. वह अपनी किडनी बेचकर पुलिस कर्मियों को पैसे देने की बात कह रही है.
- ये भी पढ़ें:Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने द्वारका में मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गैंग के 2 बदमाशों को दबोचा
- ये भी पढ़ें:Delhi Crime: नीरज बवानिया के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी 80 लाख की रंगदारी, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार