नई दिल्ली: सेंट्रल जीएसटी नॉर्थ दिल्ली कमीशन ने आजादपुर से बिना GST के नकली बिल बनाने वाले फ्रॉड गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने 137 करोड़ के बिल पर 25 करोड़ का नकली GST बिल बनाया था.
नकली GST बिल बनाने वाले 2 अरेस्ट, पुलिस ने 14 दिन की रिमांड पर भेजा
दिल्ली के आजादपुर में GST के नकली बिल बनाने वाले फ्रॉड गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने रिमांड पर भेज दिया है.
14 दिन की रिमांड पर आरोपी
एडिशनल कमिश्नर पंकज जैन ने बताया कि इस मामले में असरार अख्तर और विकास सिंह को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें 14 दिन की रिमांड पर रखा गया है. कमीशनर ने बताया कि इस गैंग के मुख्य आरोपी विकास, असरार और इनके साथी शब्बन अहमद, आरिफ के साथ मिलकर ऐसे 19 फर्म के नकली बिल बनाते थे, जो दिल्ली की आजादपुर में चल रही हैं. इन्होंने 137 करोड़ के बिल पर 25 करोड़ का नकली जीएसटी बिल बनाया था.
कमीशनर ने बताया की मौके से नकली बिल, डायरी, फर्म की नकली रबड़ स्टाम्प और बहुत सी चेक बुक बरामद की गई है.