नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. आज भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 600 के पार है, जो काफी ज्यादा हानिकारक है. राजधानी में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए स्कूलों को शुक्रवार और शनिवार के दिन बंद कर दिया गया है.
प्रदूषण से परेशान दिल्ली के लोग प्रदूषण से राजधानी दिल्ली के टूरिस्ट की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है.
लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से परेशान जनता
प्रदूषण की वजह से दिल्ली सरकार ने दिल्ली के स्कूलों को शुक्रवार और शनिवार के दिन बंद कर दिया है. आज शाम को एक विशेष रिपोर्ट आनी है ऑड-ईवन को लेकर जिसके बाद दिल्ली सरकार राजधानी में प्रदूषण को देखते हुए, ऑड-ईवन की समय अवधि को बढ़ाने पर विचार करके फैसला ले सकती है.
ईटीवी भारत की टीम जब इंडिया गेट पर रियलिटी चेक के लिए गई तो पाया कि शुक्रवार के दिन दोपहर तकरीबन 12 बजे इंडिया गेट के चारो तरफ स्मोग की गहरी चादर फैली थी. इंडिया गेट 50 मीटर की दूरी से भी साफ नजर नहीं आ रहा था. दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति काफी बढ़ चुकी है.