दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नए साल: बड़ी संख्या में मंदिर-गुरुद्वारे पहुंच रहे लोग, रकाबगंज पर लगी लंबी कतारें - दिल्ली रकाबगंज गुरुद्वारे

नए साल 2021 का आगाज हो चुका है. ऐसे में लोग अपने इस साल की शुरुआत मंदिरों और गुरुद्वारों में दर्शन करने के साथ कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस लोगों को जल्दी दर्शन करने के लिए कह रही है.

people coming at rakabganj gurudwara on the occasion of new year 2021 in delhi
बड़ी संख्या में मंदिर-गुरुद्वारे पहुंच रहे लोग

By

Published : Jan 1, 2021, 5:31 PM IST

नई दिल्ली:नए साल के खास मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों और गुरुद्वारों में पहुंच रहे हैं. शायद यही कारण है कि दिल्ली के मशहूर रकाबगंज गुरुद्वारे पर मौजूदा समय में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है. यहां दिल्ली पुलिस के जवान बड़ी मुस्तैदी से काम करते हुए गाड़ियों की संख्या को नियंत्रित करने के साथ-साथ भीड़ इकट्ठा नहीं होने देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

बड़ी संख्या में मंदिर-गुरुद्वारे पहुंच रहे लोग

पार्किंग के लिए सही इंतजाम

मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर 1 बजे के बाद से यहां पर लोगों की भीड़ आना शुरू हो गई थी. गुरुद्वारे के अंदर ही पार्किंग के समुचित इंतजाम हैं, लेकिन जब गाड़ियों की भीड़ बढ़ने लगी तब ट्रैफिक पुलिस ने बाहर रोड पर पार्किंग कराना शुरू कर दिया है. गुरुद्वारे में प्रवेश को अब सीमित कर लोगों से लाइन में आने के लिए कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-कनॉट प्लेस: नए साल का हो रहा स्वागत, जानिए क्या हैं लोगों की उम्मीदें

जल्दी दर्शन करने के मिले निर्देश

वहीं दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे का भी लगभग यही हाल है. सेंट्रल दिल्ली में आने वाले लोग बंगला साहिब और रकाबगंज गुरुद्वारे के साथ-साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर भी जा रहे हैं और नए साल को यादगार बना रहे हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से मौजूदा समय में लोगों को सलाह दी गई है कि वह जल्दी ही दर्शन और पूजा आदि कर अपने घर पहुंच जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details