नई दिल्ली:नए साल के खास मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों और गुरुद्वारों में पहुंच रहे हैं. शायद यही कारण है कि दिल्ली के मशहूर रकाबगंज गुरुद्वारे पर मौजूदा समय में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है. यहां दिल्ली पुलिस के जवान बड़ी मुस्तैदी से काम करते हुए गाड़ियों की संख्या को नियंत्रित करने के साथ-साथ भीड़ इकट्ठा नहीं होने देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
पार्किंग के लिए सही इंतजाम
मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर 1 बजे के बाद से यहां पर लोगों की भीड़ आना शुरू हो गई थी. गुरुद्वारे के अंदर ही पार्किंग के समुचित इंतजाम हैं, लेकिन जब गाड़ियों की भीड़ बढ़ने लगी तब ट्रैफिक पुलिस ने बाहर रोड पर पार्किंग कराना शुरू कर दिया है. गुरुद्वारे में प्रवेश को अब सीमित कर लोगों से लाइन में आने के लिए कहा जा रहा है.