लोग गंभीरता से नहीं ले रहे सरकार की अपील, मार्केट में टहलते नजर आए लोग - भारत में लॉकडाउन
दक्षिणी दिल्ली में लोग गंभीरता से सरकार की अपील को नहीं ले रहे हैं, पहलादपुर की मार्केट में गलियों में लोग टहलते हुए नजर आए.
लोग गंभीरता से नहीं ले रहे सरकार की अपील
नई दिल्ली: कोरोना के कहर के कारण राजधानी को पूरी तरीके से लॉक डाउन कर दिया गया है. लेकिन, लोगों की जरूरत की चीजों की कुछ दुकानें खोलने की कुछ देर तक अनुमति दी गई है. इस बीच कई लोग इसका गलत फायदा उठाते हुए भी नजर आ रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली के पहलादपुर मार्केट में लोग लॉक डाउन के बीच सड़कों पर घूमते हुए नजर आए.