दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन-4: NDMC ने लोगों के लिए खोला पार्क, सुबह-शाम निर्धारित रहेगा समय

लॉकडाउन के चौथे चरण में एनडीएमसी ने पार्क को भी आम जनता के लिए खोल दिया है. वहीं पार्क सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से लेकर 6:30 बजे तक खुला रहेगा. लोग सिर्फ वॉकिंग, रनिंग और जॉगिंग कर पाएंगे और ऑपन जिम बंद रहेगा.

By

Published : May 20, 2020, 11:49 PM IST

ndmc opens park for the common people with some restrictions
लॉकडाउन-4 के दौरान एनडीएमसी ने खोला पार्क

नई दिल्ली:लॉकडाउन के चौथे चरण में धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. वहीं बाजार, ट्रांसपोर्ट और रेस्टोरेंट कुछ नियम और शर्तों के साथ खुल गए हैं. अब लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है तो नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने पार्क को भी आम पब्लिक के लिए खोल दिया है. लोधी गार्डन, नेहरू पार्क और ताल कटोरा गार्डन फिर से लोगों की चहलकदमी से गुलजार होगा.

6 घंटे पार्क में बिता सकते समय

लोग लॉकडाउन -4 के दौरान आजाद होकर अब पार्कों में घूमने का इंतजार कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान दो महीने से पार्कों में भी सुनसानी छाई हुई थी. अगर आप भी एनडीएमसी के पार्क में घूमने का मन बना रहे हैं तो आपको यहां का टाइम टेबल भी जरूर जान लेनी चाहिए. इन पार्कों में अब सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से लेकर 6:30 बजे तक पार्क खुले रहेंगे. यानी दिन के 12 घंटे इन 6 घंटों तक आप पार्क में समय बिता सकते हैं.


क्या कर सकते हैं और क्या नहीं

लॉकडाउन-4 के दौरान घूमने-फिरने के लिये पार्क तो खुल गया है, लेकिन आप पहले की तरह यहां अपनी मर्जी से कुछ भी नहीं कर सकते हैं. पार्क में एंट्री आप सिर्फ वॉकिंग, रनिंग और जॉगिंग के लिए ही कर पाएंगे. अगर पार्क में बैठ कर थोड़ा सुस्ताना या आराम करना चाहते हैं तो बाकायदा सोशल डिस्टेंस बनाना पड़ेगा. एक बात गौर करने वाली है की यहां ऑपन जिम का आप बिल्कुल इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details