नई दिल्ली: राजधानी के प्रसाद नगर इलाके में शराब पीने के दौरान मामूली कहासुनी पर दो दोस्त आपस में झगड़ बैठे. बात इस कदर बढ़ी कि एक दोस्त फैक्ट्री से कैंची उठा लाया और दूसरे दोस्त पर वार कर दिया. इसकी वजह से एक युवक की मौत हो गई. वारदात के कुछ समय बाद हमलावर ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि दोस्त को कैंची से उसने ही मारा है.
बिहार का रहने वाला है मृतक मुश्ताक
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय मुश्ताक बिहार के सिवान का रहने वाला था. वह प्रसाद नगर स्थित एक सिलाई की फैक्ट्री में काम करता था. इसके पास ही वह अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ किराए के कमरे में रहता था. रात के समय फैक्ट्री से काम खत्म होने के बाद मुश्ताक अपने दोस्त मोनू के साथ शराब पीने के लिए झील वाले पार्क पहुंचा. यहां पर बैठकर दोनों शराब पीने लगे. कुछ देर बाद उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी दोनों के बीच जब हाथापाई होने लगी तो मोनू वहां से भागकर फैक्ट्री में चला गया.