नई दिल्ली:जेएनयू में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश परीक्षा 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान परीक्षा की तारीख को लेकर छात्र सवाल उठा रहे थे. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. जिसमें एमफिल-पीएचडी के छात्रों को राहत दी गई है.
JNU प्रवेश परीक्षा 2020: एमफिल-पीएचडी छात्रों को राहत
एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम को लेकर जेएनयू की ओर से नोटिस जारी किया गया. नोटिस में कहा गया है कि इन दोनों विषयों के लिए एक ही प्रश्न पत्र जारी किया जाएगा. अगर किसी आवेदनकर्ता ने एक ही विषय के लिए एमफिल और पीएचडी की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो उस छात्र को किसी एक ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने की अनुमति दे दी गई है.
जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2020
जेएनयू में इस बार आए रिकॉर्ड आवेदन
बता दें कि इस साल जेएनयू में 1,35,462 छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन किए है जो कि अब तक की सबसे अधिक संख्या है. वहीं पिछले साल 1 लाख पांच हजार छात्रों ने आवेदन किए थे.
बता दें कि परीक्षा के दौरान केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है.