दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU प्रवेश परीक्षा 2020: एमफिल-पीएचडी छात्रों को राहत

एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम को लेकर जेएनयू की ओर से नोटिस जारी किया गया. नोटिस में कहा गया है कि इन दोनों विषयों के लिए एक ही प्रश्न पत्र जारी किया जाएगा. अगर किसी आवेदनकर्ता ने एक ही विषय के लिए एमफिल और पीएचडी की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो उस छात्र को किसी एक ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने की अनुमति दे दी गई है.

JNU entrance exam 2020
जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2020

By

Published : Oct 3, 2020, 11:00 AM IST

नई दिल्ली:जेएनयू में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश परीक्षा 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान परीक्षा की तारीख को लेकर छात्र सवाल उठा रहे थे. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. जिसमें एमफिल-पीएचडी के छात्रों को राहत दी गई है.

जेएनयू प्रवेश परीक्षा सेंटर के लिए राहत
एमफिल-पीएचडी के छात्रों को राहतबता दें कि एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम को लेकर जेएनयू की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि इन दोनों विषयों के लिए एक ही प्रश्न पत्र जारी किया जाएगा. ऐसे में अगर किसी आवेदनकर्ता ने एक ही विषय के लिए एमफिल और पीएचडी की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और उसे दो विभिन्न परीक्षा केंद्र अलॉट किए गए हैं. तो उस छात्र को किसी एक ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने की अनुमति दे दी गई है.
जेएनयू प्रशासन का नोटिस.



जेएनयू में इस बार आए रिकॉर्ड आवेदन

बता दें कि इस साल जेएनयू में 1,35,462 छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन किए है जो कि अब तक की सबसे अधिक संख्या है. वहीं पिछले साल 1 लाख पांच हजार छात्रों ने आवेदन किए थे.

बता दें कि परीक्षा के दौरान केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details