नई दिल्ली:दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में भी मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (monoclonal antibody) ड्रग यानी कॉकटेल एंटीबॉडी मेडिसिन उपलब्ध हो गई है. मंगलवार से अस्पताल में मरीजों को यह दवा दी जाएगी.
खास बात यह है कि दिल्ली का यह पहला सरकारी अस्पताल है, जहां पर मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (monoclonal antibody) ड्रग मरीजों को मुफ्त में दी जाएगी, जबकि इस दवा की एक डोज की कीमत करीब 60,000 हैं. अभी तक यह दवा दिल्ली के कुछ बड़े प्राइवेट अस्पतालों में ही मरीजों को इस कीमत पर दवा मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें-मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का उपयाेग वायरस के प्रभाव काे कम करता है : डॉ डी नागेश्वर रेड्डी
संक्रमित मरीजों को दी जाती है
डॉक्टर ने बताया कि कोरोना के इलाज (corona treatment) में ये दवा बेहद कारगर मानी जा रही है. संक्रमित मरीजों को शुरुआत में यह दवा दी जा रही है, जिससे कि उनका संक्रमण सीवियर होने से रोका जा सके. यह दवा दो एंटीबॉडी ड्रग को मिलाकर मरीज को दी जाती है. इसीलिए इस दवा का नाम कॉकटेल ड्रग है.
बता दें कि सबसे पहले इस दवा का इस्तेमाल गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में हुआ, जिसके बाद दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो और बीएलके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों को ये दवा दी जा चुकी है. जिसके बाद दिल्ली का लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital)) पहला सरकारी अस्पताल है, जहां पर यह दवा मरीजों के लिए पूरी तरीके से मुफ्त में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें-Monoclonal Drug: दिल्ली-NCR में एक दर्जन से ज्यादा मरीजों को दी गयी एंटीबॉडी दवा