नई दिल्ली/नोएडा:आगामी G20 सम्मेलन और गर्मी के मौसम को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने जगह-जगह पर मॉक ड्रिल किया, ताकि आग लगने पर लोग खुद को सुरक्षित रख सके और आग पर कुश लगा सके. फायर विभाग के अधिकारियों ने बड़े-बड़े अपार्टमेंट सोसायटी के साथ ही अस्पताल और स्कूलों में भी मॉक ड्रिल का कार्य किया. यह जानकारी देते हुए चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि गर्मी के मौसम में तापमान अधिक होने के चलते आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम और अभियान चलाया गया है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में जेपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्रेटर नोएडा का निरीक्षण किया गया तथा फायर सर्विस यूनिट गौतमबुद्धनगर व फायर सर्विस यूनिट जेपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के द्वारा संयुक्त मॉक,फायर फाइटिंग,इवैक्युएशन ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से लोगो को आपदा के समय सकुशल बाहर निकालने का अभ्यास किया गय. आग लगने की स्थिति में क्या करें व क्या ना करें. यह बताते हुए प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों का सही प्रकार से संचालन करना सिखाया गया.