दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चर्च में कब्जे की शिकायत पर अल्पसंख्यक आयोग सख्त, पुलिस को कार्रवाई के निर्देश

फ्री चर्च की तरफ से एक चिट्ठी दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन को भेजी गई है. जिसमें कहा गया है कि चर्च के परिसर में मौजूद एक कमरे को यहां काम करने वाले माली को रहने के लिए दिया गया था. माली की मौत के बाद उसके बेटे अब चर्च की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं

अल्पसंख्यक आयोग ने दिया निर्देश

By

Published : May 18, 2019, 10:56 AM IST

Updated : May 18, 2019, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: पार्लियामेंट स्ट्रीट की फ्री चर्च पर कब्जे की शिकायत को दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन ने बेहद गंभीरता से लिया है. अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. फ्री चर्च प्रशासन की तरफ से एक चिट्ठी दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन को भेजकर शिकायत की गई थी.

फ्री चर्च

नई दिल्ली के बेहद सुरक्षित कहे जाने वाले पार्लियामेंट स्ट्रीट के फ्री चर्च की तरफ से एक चिट्ठी दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन को भेजी गई है. जिसमें कहा गया है कि चर्च के परिसर में मौजूद एक कमरे को यहां काम करने वाले माली को रहने के लिए दिया गया था.

उस माली की मौत के बाद उसके लड़के परिवार के साथ यहां रहते हैं. माली की ट्यूनिंग चर्च प्रशासन से अच्छी थी लेकिन उसके लड़कों के दिल मे खोट आ गया है और वो चर्च की उक्त जगह पर न केवल अपना कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं बल्कि अक्सर यहां बाहर से कुछ लड़कों को बुलाकर हंगामा भी करते हैं.

फ्री चर्च के बाहर की तस्वीर

चर्च प्रबंधन की तरफ से कई बार इन लड़कों को समझाने की कोशिश हुई, लेकिन ये मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी, लेकिन पुलिस ने इस शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.

अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस को दिए निर्देश

जिसकी वजह से आरोपी हर दिन कुछ न कुछ हंगामा भी करते रहते हैं. आरोप हैं कि ये आरोपी यहां चर्च परिसर में मंदिर बनाने की फिराक में है. जिससे वहां का माहौल खराब हो रहा है, आरोप ये भी है कि ये लोग पीछे से अपना अलग रास्ता निकालने की भी मांग कर रहे हैं.

Last Updated : May 18, 2019, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details