नई दिल्ली: आर के पुरम के पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता धर्मवीर सिंह को एमसीडी हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस भेजा गया है. उनकी ओर से आर के पुरम विधानसभा में फॉगिंग कराई जा रही थी. जिसको लेकर एमसीडी ने उनको फॉगिंग न कराने को लेकर ये नोटिस भेजा है. नोटिस को लेकर कांग्रेस नेता और बीजेपी पार्षद तुलशी जोशी ने एक दूसरे पर आरोप लगाए है.
कांग्रेस नेता को एमसीडी का नोटिस
दिल्ली के आर के पुरम इलाके में कांग्रेस के पूर्व निगम पार्षद धर्मवीर सिंह ने फॉगिंग का काम करवाना शुरू किया था. उनका कहना था कि इलाके में एमसीडी फॉगिंग नहीं करवा रही है, लेकिन डेंगू और मलेरिया का कहर लगातार जारी हो चुका है, इसलिए वो खुद अपने खर्च से काम करवाना शुरू कर दिया.
जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मिडिया पर साझा किया था. इस वीडियो के वायरल होते ही एमसीडी की ओर से कांग्रेस नेता धर्मवीर सिंह को काम रोकने के लिए नोटिस भेजा गया.