दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'आप' में शामिल हुए कई नेता, संजय सिंह ने कहा- 'एक गए, कई आ रहे हैं' - Many leaders joined AAP

चुनाव से पहले एक दल से दूसरे दल में आने जाने का नेताओं का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी में मंगलवार को दूसरे दलों के कुछ स्थानीय नेता शामिल हुए.

Many leaders joined AAP before elections
आप' में शामिल हुए कई नेता

By

Published : Dec 31, 2019, 9:49 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस और बीजेपी से जुड़े कई स्थानीय नेता शामिल हुए. इस मौके पर पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा जैसे क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने जो बेहतरीन काम किया है, उससे प्रभावित होकर तमाम दलों के लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं, यह इस बात का भी संकेत है कि दिल्ली 2020 में 2015 का इतिहास दोहराने जा रही है.

आप' में शामिल हुए कई नेता

'दर्जनों नेता शामिल हुए'
कांग्रेस के जिला महासचिव शमसुद्दीन प्रधान, यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनिल गौतम, बीजेपी के पूर्व प्रचार मंत्री वेदराम नरवरिया, कांग्रेस के पूर्व ब्लाक महासचिव राकेश कोहली, मलकागंज वार्ड के कांग्रेस के उपाध्यक्ष लोकेश और कांग्रेस के जिला सचिव जसवीर सिंह सहित दर्जनों लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

'ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर'
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय की भी मौजूदगी रही. उन्होंने सभी का आदमी पार्टी ने स्वागत किया और आम आदमी पार्टी से लोगों के जुड़ाव को पार्टी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सांगठनिक मजबूती बताया. दिलीप पांडेय ने यह भी कहा कि इतने बड़े स्तर पर आम आदमी पार्टी से लोगों का जुड़ाव दिखाता है कि जमीन पर आम आदमी पार्टी न सिर्फ मजबूत है, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है.

'पार्टी छोड़ना गुग्गन का निजी फैसला'
गौरतलब है कि बीते दिन ही आम आदमी पार्टी के एक महत्वपूर्ण नेता और लोकसभा चुनाव उम्मीदवार रहे गुग्गन सिंह रंगा ने बीजेपी का दामन थामा था. इसे लेकर सवाल पूछने पर संजय सिंह का कहना था कि लोग तो आते जाते रहते हैं, एक नेता गए, कई लोग हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. गुग्गन सिंह रंगा के आम आदमी पार्टी छोड़ने को उन्होंने उनका निजी फैसला बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details