दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Manish Sisodia Arrest: सिसोदिया को रास्ते से हटाना चाहते हैं केजरीवाल - सांसद मनोज तिवारी - ETV BHARAT DELHI

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं. इसी कड़ी में अब मनोज तिवारी ने गुरूवार को जेल में बंद सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

सिसोदिया को रास्ते से हटाना चाहते हैं केजरीवाल
सिसोदिया को रास्ते से हटाना चाहते हैं केजरीवाल

By

Published : Mar 9, 2023, 1:56 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 2:02 PM IST

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सांसद मनोज तिवारी

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी के आरोप पर गुरुवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनोज तिवारी ने आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने केजरीवाल पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि सिसोदिया को केजरीवाल अपने रास्ते से हटाना चाहते हैं, इसलिए वह उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं

सिसोदिया को मारने की साजिश रच रहे हैं केजरीवाल:बीजेपी नेता ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने जेल में अपनी जान को खतरे की बात कही है. अब सवाल यह है कि जब सभी जेल दिल्ली सरकार के अधीन आती है, तो उनके ही पूर्व मंत्री को जान का खतरा कैसे हो सकता है. इसका मतलब तो यह हुआ कि केजरीवाल ही सिसोदिया को अपने रास्ते से हटाना चाहते है. केजरीवाल जानते हैं कि उनका पूरा कच्चा चिट्ठा उनके पास है. अगर उन्होंने मुंह खोल दिया तो केजरीवाल भी जांच की जद में आ जाएंगे, इसलिए वह उन्हें रास्ते से हटाना चाहते हैं.

मनोज तिवारी ने कहा जिन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी के मुखिया बोलते नहीं थकते थे, आज उन्हीं भ्रष्टाचारियों से अपने पूर्व मंत्री को जेल से निकालने की गुहार लगाते हुए पत्र लिखवा रहे हैं. सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर जिस तरह रविवार को विपक्षी दलों के 9 नेताओं ने अपने हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रधानमंत्री को भेजा है, वह शर्मनाक है. आगे उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल क्यों विपक्षी दलों के उन नेताओं के साथ जुड़ गए हैं, जिनके खिलाफ वो कभी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाया करते थे.

ये भी पढ़ें:Delhi Excise Policy Case : बीआरएस नेता कविता पूछताछ के लिए 11 मार्च को ईडी के समक्ष पेश होंगी

उधर, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से निवेदन किया है कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के आधीन है. सबने देखा है कि किस तरह से सतेंद्र जैन ने जेल में अय्याशी की है. अब आप विधायक सौरभ भारद्वाज कहना है कि जेल में सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की हत्या हो सकती है, इसलिए शासन को सावधान हो जाना चाहिए. जेल इनकी (दिल्ली सरकार की) है. टीम केजरीवाल भ्रष्टाचार से बचे रहने के लिए कुछ भी करा सकती है, इसलिए तिहाड़ जेल में दोनों नेताओं पर वीडियो कैमरा से 24 घंटे निगरानी करने की जरूरत है.

जानिए क्या है मामला:शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें दिल्ली की एक अदालत ने 20 मार्च तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है. इसी कड़ी में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीते दिन प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि सिसोदिया को जिस जेल में रखा गया है, उस जेल में कई हिंसक और खतरनाक अपराधी बंद हैं. उन्होंने ने कहा था कि ये ऐसे खतरनाक अपराधी हैं, जो किसी के इशारे पर किसी की भी जान ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:गिरफ्तारी के 10 दिन बाद मनीष सिसोदिया का ट्विटर से BJP पर हमला, हरीश खुराना बोले- जेल से ट्वीट

Last Updated : Mar 9, 2023, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details