नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी के आरोप पर गुरुवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनोज तिवारी ने आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने केजरीवाल पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि सिसोदिया को केजरीवाल अपने रास्ते से हटाना चाहते हैं, इसलिए वह उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं
सिसोदिया को मारने की साजिश रच रहे हैं केजरीवाल:बीजेपी नेता ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने जेल में अपनी जान को खतरे की बात कही है. अब सवाल यह है कि जब सभी जेल दिल्ली सरकार के अधीन आती है, तो उनके ही पूर्व मंत्री को जान का खतरा कैसे हो सकता है. इसका मतलब तो यह हुआ कि केजरीवाल ही सिसोदिया को अपने रास्ते से हटाना चाहते है. केजरीवाल जानते हैं कि उनका पूरा कच्चा चिट्ठा उनके पास है. अगर उन्होंने मुंह खोल दिया तो केजरीवाल भी जांच की जद में आ जाएंगे, इसलिए वह उन्हें रास्ते से हटाना चाहते हैं.
मनोज तिवारी ने कहा जिन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी के मुखिया बोलते नहीं थकते थे, आज उन्हीं भ्रष्टाचारियों से अपने पूर्व मंत्री को जेल से निकालने की गुहार लगाते हुए पत्र लिखवा रहे हैं. सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर जिस तरह रविवार को विपक्षी दलों के 9 नेताओं ने अपने हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रधानमंत्री को भेजा है, वह शर्मनाक है. आगे उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल क्यों विपक्षी दलों के उन नेताओं के साथ जुड़ गए हैं, जिनके खिलाफ वो कभी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाया करते थे.